टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए, लेकिन इस बार न विराट कोहली थे और न ही रोहित शर्मा। पहली बार 13 साल में भारत की टीम बिना इन दोनों दिग्गजों के इंग्लैंड दौरे पर उतरी है, और असर साफ देखा गया न कोई भीड़, न कैमरों की चकाचौंध, न ही एयरपोर्ट पर वो पुराना क्रेज़।
टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है, लेकिन इस बार नज़ारा कुछ अलग ही था। 7 जून को जब शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम लंदन पहुंची, तो एयरपोर्ट पर एक भी फैन या मीडियाकर्मी नजर नहीं आया। वो हल्ला-गुल्ला, वो चीयर्स जो टीम इंडिया के स्वागत में अक्सर गूंजता है सब गायब था।
Who Could Be India39;s Next Crowd Puller?India TeamIndia ViratKohli RohitSharma pic.twitter.com/0b8pp9OvxL
— CRICKETNMORE (cricketnmore) June 7, 2025
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। ये पहली बार है जब टीम इंडिया इंग्लैंड जैसी सीरीज़ के लिए इन दो आधुनिक दिग्गजों के बिना मैदान में उतरेगी। और इसका असर सिर्फ टीम पर नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट की पॉपुलैरिटी पर भी साफ देखने को मिला।