WATCH: पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने स्विमिंग पूल में मनाया जश्न, रोहित-कोहली ने भी किया डांस
पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में धूल चटाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
एशिया कप 2023 सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया और जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।इस शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न ना मनाते ऐसा कैसे हो सकता था इसीलिए खिलाड़ियों ने मैच के बाद स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती की और इस जीत का लुत्फ उठाया।
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच के बाद होटल रूम में जाते हुए और बाद में स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को साथ में शर्टलेस देखा जा सकता है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी पूल में डांस करते हुए दिख रहे हैं।
Trending
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारत के पास आराम करने का बिल्कुल भी मौका नहीं है क्योंकि कुछ ही घंटों बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेलना है। ये मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा ग्राउंड पर ही खेला जाना है लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।
A memorable victory followed by a much-deserved recovery session ahead of today's Super 4s encounter
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Here's a quick round-up of #TeamIndia's remarkable win over Pakistan in Colombo #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/h0n4yeIZbN
Also Read: Live Score
जिस तरह से पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले में बारिश की आंख मिचौली चली थी कुछ ऐसी ही आंख-मिचौली इस मैच में भी चलती दिखेगी। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, कोलंबो में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान भी बारिश की संभावना बनी रहेगी लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक ये भी कहा गया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश होने के आसार ना के बराबर हैं।