Cricket Image for IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI, (Image Source: AFP)
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच रविवार (28 मार्च) को पुणे में वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे वनडे में मिली 6 विकेट की करारी हार के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 84 रन लुटाने वाले चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर गाज गिरना तय लग रहा है। उनकी जगह युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हो सकती है। कुलदीप पहले दो वनडे में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए।
इसके अलावा क्रुणाल पांड्या की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। क्रुणाल दूसरे वनडे में सबसे महंगे साबित हुए थे और 6 ओवर में उन्होंने 72 रन लुटा दिए थे। जिसमें उनके एक ही ओवर में 28 रन बने थे।