ENG vs IND: लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का क्लास देखने को मिला। केएल राहुल ने 248 गेंदों पर 127* रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें राहुल ड्रेसिंग रूम में वापस लौटते हुए नजर आ रहे हैं।
भारतीय सलामी बल्लेबाज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए अपने साथियों द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन मिलता है। वीडियो में आगे दिखता है कि रोहित शर्मा केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई देते हैं, साथ ही मयंक अग्रवाल भी राहुल को गले लगाते हैं। भारतीय कोच रवि शास्त्री और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह भी राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई देते हुए नजर आते हैं।
केएल राहुल के नाबाद शतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इस टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल के अलावा अंजिक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Scenes as @klrahul11 returns to the dressing room after his brillianton Day 1 of the Lord's Test.#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/vY8dN3lU0y
— BCCI (@BCCI) August 13, 2021