मिशन बांग्लादेश के लिए तैयार टीम इंडिया
आज से सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम इंडिया और बांग्लादेश का तीन वनडे मुकाबलों की शुरूआत मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम से होगी।
नई दिल्ली, 15 जून(हि.स.)। आज से सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम इंडिया और बांग्लादेश का तीन वनडे मुकाबलों की शुरूआत मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम से होगी। सीरीज के शुरु होने से पहले ही दौरा विवादों के नाम रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट पहले ही भारत पर सीरीज को गंभीरता से ना लेने का आरोप लगा चुका है कि भारत ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज में शामिल नही किया है। इस दौरे के लिए इंडिया के 8 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी औऱ भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे से आराम दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल और परवेज रसूल जैसे टैलेंटेड यंग गेंदबाजों को मौका दिया है। अक्षर पटेल ने इस आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी।
इसमें टीम में उन खिलाड़ियों को मौको दिया गया है जो लंबे अरसे से खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर चल रहे है। उनके पास फिर हाल ये एक सुनहरा मौंका है कि वो फिर से अपनी काबिलियत साबित कर के टीम में जगह बना सके। उनके सामने 2015 में होने वाले विश्व कप के लिए जगह बनाना एक बड़ा लक्ष्य भी होगा।
Trending
टीम में शामिल खिलाड़ी केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, परवेज रसूल, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायूडु, रिद्धिमान साहा, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा ये सारे खिलाड़ी कहीं ना कहीं टीम इंडिया में अपनी जगह और पक्की करने की पूरी कोशिश में लगे हैं। बल्लेबाज के तौर पर केदार जाधव, रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा कहीं ना कहीं अपनी उपयोगिता साबित करने की पूरी कोशिश में हैं तो ऑलराउंडर के तौर पर स्टुवर्ट बिन्नी, , अंबाती रायूडु अपना लोहा मनवाने की कोशिश में हैं। परवेज रसूल जहां स्पिनर को तौर पर टीम में जगह बनाने को बेताब हैं तो मोहित शर्मा तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। इस टीम में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा और पंजाब की तरफ से फाइनल में शतक जमाने वाले साहा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है देखने ये है कि वो अपनी लय बरकरा रख पाते है या नहीं।
बांग्लादेश की टीम भी इंडिया को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। कप्तान रहीम अच्छी लय में है और शाकिब अल हसन ने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में उन्होंने बैट और बॉल दोनों से कमला दिखाया है। लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद तमीम इकबाल ने टीम में वापसी करी है। वहीं बांग्लादेश की तरफ से वन डे मैचों में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले अब्दुर रज्जाक भी टीम में हैं।
सुरेश रैना तीसरी बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में टीम की कप्तानी करी है जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल हुई है और 5 में हार हाथ लगी है।
टीमें:
इंडिया : रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना (कप्तान), मनोज तिवारी, केदार जाधव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), परवेज रसूल, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, विनय कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा
बांग्लादेश : मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर / कप्तान), तमीम इकबाल, अनामुल हक, शमसुर रहमान, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, नासिर हुसैन, मिथुन अली, अब्दुर रज्जाक, मशरफे मुर्तजा, सोहाग गाजी, जियाउर रहमान, अल अमीन हुसैन, तसकीन अहमद