team India recover after top order wobble (Twitter)
चेम्सफोर्ड, 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| एसेक्स काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक (नाबाद 82), विराट कोहली (68) और लोकेश राहुल (58) ने शुरुआती झटकों से उबारते हुए अपनी शानदार पारियों से संभाल लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन भारत ने स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। कार्तिक के साथ हार्दिक पांड्या 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
प्रैक्टिस मैच में भारत का ऊपरी क्रम पूरी तरह से बिखर गया। सिर्फ मुरली विजय (53) ही विकेट पर पैर जमा सके। शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे (17) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए।