Advertisement

प्रैक्टिस मैच: कोहली, राहुल के कमाल के बाद कार्तिक की धमाकेदार पारी से टीम इंडिया ने बनाया विशाल स्कोर

चेम्सफोर्ड, 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| एसेक्स काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक (नाबाद 82), विराट कोहली (68) और लोकेश राहुल (58) ने शुरुआती झटकों से उबारते हुए अपनी शानदार पारियों से संभाल लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement
team India recover after top order wobble
team India recover after top order wobble (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2018 • 12:02 AM

चेम्सफोर्ड, 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| एसेक्स काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक (नाबाद 82), विराट कोहली (68) और लोकेश राहुल (58) ने शुरुआती झटकों से उबारते हुए अपनी शानदार पारियों से संभाल लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2018 • 12:02 AM

तीन दिवसीय प्रैक्टिस  मैच के पहले दिन भारत ने स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। कार्तिक के साथ हार्दिक पांड्या 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Trending

प्रैक्टिस मैच में भारत का ऊपरी क्रम पूरी तरह से बिखर गया। सिर्फ मुरली विजय (53) ही विकेट पर पैर जमा सके। शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे (17) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

44 रनों पर तीन विकेट खो चुकी भारत को विजय और कोहली ने संभाला। 113 गेंदों में सात चौके लगाने वाले विजय 134 के कुल स्कोर पर आउट हुए। कोहली 147 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। कोहली ने 93 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। 

इसके बाद कार्तिक और राहुल ने छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लेकर आए। राहुल 261 रनों को कुल स्कोर पर आउट हुए। 

कार्तिक ने अभी तक अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement