India vs Sri Lanka Day-Night Test: श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च से बेंगलुरू में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। क्रिकबज की खबर के अनुसार कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह रविवार (6 मार्च) को मोहाली में ही टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे।
हालांकि कुलदीप को अक्षर पटेल के बैकअफ के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन टीम मैनेजमेंट का मानना है कि टीम में तीन बाएं हाथ के स्पिनरों की जरूरत नहीं है। अक्षर,रविंद्र जडेजा के अलावा स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव भी टीम में शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ने 22 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की ऐलान किया था और कहा था कि अक्षर पटेल फिलहाल रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं और दूसरे टेस्ट में उनके सिलेक्शन को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा।