विराट कोहली को फिट बनाने वाले शंकर बासु ने टीम इंडिया से दिया इस्तीफा ()
दिसंबर 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले वनडे सीसीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस कोच शंकर बासु ने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनके इस्तीफे के बारे में किसी को भनक तक नहीं थी।गौरतलब है कि बासु टीम इंडिया के साथ साल 2015 से जुड़े थे।
ये भी पढ़ें: भारत दौरे पर विराट कोहली के खिलाफ कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ चलेंगे ये चाल
अचानक उनके द्वारा लिए गए इस फैसले ने सब को चौंका दिया है। बासु ने इस्तीफा पत्र भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हुए चेन्नई टेस्ट के दौरान ही बीसीसीआई को सौंप दिया था। लेकिन तब बोर्ड ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी। लेकिन अब यह बात सबके सामने आ रही है।