IND vs SA,4th T20I: दिनेश कार्तिक ने जड़ा तूफानी पचास, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 170 रनों का लक्ष्य
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य...
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि पारी के आखिरी पांच ओवरों में भारत ने 73 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 13 रन के कुल स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ (5) के रूप में पहला झटका लगा।
Trending
इसके बाद श्रेयस अय्यर (4) और ईशान किशन (27) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान ऋषभ पंत ने फिर निराश किया और 17 रन ही बना पाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
हार्दिक ने 31 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं कार्तिक ने 27 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 55 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में यह उनका पहला अर्धशतक है। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया।
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने दो विकेट, वहीं एनरिक नॉर्खिया,केशव महाराज,ड्वेन प्रीटोरियस और मार्को यान्सेन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।