एक वक्त टीम इंडिया के सबसे भरोसेमेंद गेंदबाजों में से एक कुलदीप यादव का कद निंरतर घटता जा रहा है। जहां एक ओर वह लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में भी केकेआर की तरफ से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
कुलदीप यादव के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा और अब बीसीसीआई की तरफ से भी उन्हें तगड़ा झटका मिल चुका है। बीसीसीआई की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सालाना केंद्रीय अनुबंध जारी किया गया है। इस लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम शामिल तो है लेकिन अब उन्हें डिमोट कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ए-कैटेगरी से निकालकर सी-कैटेगरी में डिमोट किया है। कुलदीप यादव को इससे आर्थिक रूप से तो तगड़ा नुकसान होगा ही लेकिन इसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है। कुलदीप लगातार टीम से अंदर बाहर हो रहे हैं ऐसे में यह युवा गेंदबाज किस प्रकार वापसी करेगा इसको लेकर बड़ा सवाल है।