भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच18 जून से साउथैम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है। इसी बीच टीम इंडिया ने साउथैम्पटन में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है लेकिन इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची अभी भी जारी है।
3 जून को इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को 3 दिन तक कठिन क्वारंटीन में रहना पड़ा था। इस दौरान खिलाड़ियों को एक दूसरे से मिलने की बिल्कुल भी इज़ाजत नहीं थी लेकिन अब ये पहला मौका था जब खिलाड़ियों को अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरने की अनुमति दी गई है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के मैदान पर पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम को जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हमने पहली बार ग्रुप में प्रैक्टिस की और सभी काफी खुश थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।''