इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली ने अपने खेल से करोड़ों फैंस बनाए हैं। ऐसा नहीं है कि विराट को यह कामयाबी काफी आसानी से मिली हो। विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी सफलता से ज्यादा उनकी असफलता का भी हाथ है।
विराट कोहली को अक्सर कई मौकों पर युवाओं को मोटिवेट करते हुए देखा गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली चंद शब्दों में फैन को जीवन का सार बताते हुए नजर आते हैं। विराट की बातों को सुनकर फैन काफी ज्यादा खुश हो जाता है।
दरअसल फैन विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेने के दौरान पूछता है कि आप असफलताओं को कैसै हैंडल करते हैं। फैन के सवाल को सुनकर विराट कोहली 1 सेकंड रुकते हैं और फिर कहते हैं, 'असफलता जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है क्योंकि सफलता आपको ज्यादा कुछ नहीं सीखाती है वह बस आपको अभिमानी बनाती है।'