Advertisement

टीम इंडिया ने किया कमाल,घर में जीती लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज

भारत ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली, जोकि घर

Advertisement
Cricket Image for टीम इंडिया ने किया कमाल,घर में जीती लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज
Cricket Image for टीम इंडिया ने किया कमाल,घर में जीती लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 06, 2021 • 10:33 PM

भारत ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली, जोकि घर में उसकी लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने 2013 में आस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर घर टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला शुरू किया था।

IANS News
By IANS News
March 06, 2021 • 10:33 PM

इन आठ साल के दौरान भारत ने पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों को घर में हराया है। भारत ने 2013 के बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को घर में दो-दो बार हराया है।

Trending

भारत को पिछली बार घर में 2012-13 में हार मिली थी, जब इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 2-1 से हराया था। लेकिन इसके बाद उसने 2016-17 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।

भारत ने जो घर में पिछली लगातार 13 टेस्ट सीरीज जीती है, उसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एक मैच की सीरीज भी शामिल है।

घर में सर्वाधिक लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। आस्ट्रेलिया ने 1994 से 2001 तक और 2004 से 2008 तक दो बार घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है।

भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है, जोकि जून में लॉडर्स में न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement