Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक खेल दिखायेंगे : विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने इसे अपने कैरियर का ‘बड़ा पल’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 08:57 PM

एडिलेड/नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने इसे अपने कैरियर का ‘बड़ा पल’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में आक्रामक खेल दिखायेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 08:57 PM

कोहली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे लिये यह बड़ा पल है। मैने हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और अब मैं एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहा हूं। मैने अपेक्षा नहीं की थी लेकिन घटनाक्रम ऐसा रहा कि मुझे मौका मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अच्छी बात यह है कि मैने पिछली श्रृंखला में भारत की कप्तानी की थी लिहाजा खिलाड़ियों के साथ मैं सहज हूं। उन्हें पता है कि मैं मैदान पर क्या चाहता हूं और इसलिये मुझ पर दबाव नहीं है।’’

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘ मैने कप्तानी के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है। मेरा काम उन्हें सुझाव देना और टीम के साथ बेहतर संवाद है। यह निर्भर करता है कि मेरे अलावा बाकी 10 खिलाड़ी कैसा खेलते हैं चूंकि यह 11 खिलाड़ियों का खेल है। जब तक सारे 11 अच्छा खेलेंगे, मैं अच्छा कप्तान ही नजर आऊंगा।’’ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की शैली से बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘ आप आम तौर पर जो देखते आये हैं, उससे कुछ अलग देखने को मिल सकता है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘ हम आक्रामक प्रदर्शन करेंगे। मैं खुद भी आक्रामक खेलता हूं और कप्तानी में भी यही कोशिश करूंगा।’’

कोहली ने कहा, ‘‘मैदान पर थोड़ी बहुत छींटाकशी को मैं बुरा नहीं मानता। इससे मैं और दृढ होता हूं लेकिन सिर्फ यही बात मुझे दृढ नहीं बनाती। मैं हर समय अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछली बार मैने ऑस्ट्रेलिया में खेलने का पूरा मजा लिया था। मुझे ढलने में दो टेस्ट का समय लगा लेकिन कुछ वाक्यों के बाद मैने समझ लिया कि ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह से खेलना होगा।’’

फिलीप ह्यूज की मौत के बाद बाउंसर फेंकने को लेकर चल रही बहस के बीच कोहली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई बहस है। यह क्रिकेट का हिस्सा है। हर गेंदबाज को बाउंसर फेंकने का हक है और हमने उनके लिये रणनीति बनाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ 2011 विश्व कप के बाद नियमों में बदलाव करके प्रति ओवर दो बाउंसर सीमित कर दिये गए थे। खिलाड़ियों ने इसकी मांग नहीं की थी। हमने आईसीसी के निर्देशों का पालन किया और हम अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करेंगे। हमारे पास चार तेज गेंदबाज है और बतौर कप्तान मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’ धोनी की फिटनेस और भुवनेश्वर कुमार के पहला टेस्ट खेलने की संभावना के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि धोनी अगले कुछ दिन में शत प्रतिशत फिट हो जायेंगे। हम चाहते हैं कि खेलने से पहले वह पूरी तरह फिट हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भुवी एड़ी में खिंचाव से उबर रहा है और उम्मीद है कि वह कल चयन के लिये उपलब्ध होगा।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement