Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप खिताब का बचाव करने के लिये टीम पूरी तरह तैयार रहेगी : एमएस धोनी

वर्ल्ड कप को ‘क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार’ करार देते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय टीम

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2015 • 01:53 AM

दुबई / नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.) । वर्ल्ड कप को ‘क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार’ करार देते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में अपने खिताब बचाव करने के लिये पूरी तरह तैयार रहेगी क्योंकि उसके खिलाड़ियों को इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा करने से अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2015 • 01:53 AM

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरूआत से 100 दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में धोनी ने कहा कि भारतीय टीम किसी भी तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। आईसीसी के बयान के अनुसार धोनी ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप 2011 की खिताबी जीत के बाद भारत ने ब्रिटेन में 50 ओवरों की आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीती। इससे टीम की क्षमता और कौशल तथा किसी भी परिस्थिति से तालमेल बिठाने और उसमें प्रदर्शन करने की योग्यता का पता चलता है।’’

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमारे कौशल को निखारने के लिये अच्छा अवसर होगा और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की तरह हम भी क्रिकेट के इस विशिष्ट पुरस्कार को हासिल करने के लिये पूरी तरह तैयार रहेंगे।’’ भारत को इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां वह चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा। जनवरी में इस श्रृंखला की समाप्ति के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें त्रिकोणीय श्रृंखला में शिरकत करेंगी। इसके बाद 14 फरवरी से 29 मार्च तक वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। भारत ने 2011 में अपनी सरजमीं पर श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था और धोनी ने कहा कि खिताब का बचाव करने का यह बेहद खास मौका है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement