Advertisement

IND vs NZ 2nd Test: 'सोशल मीडिया प्लेइंग XI तय नहीं करता', क्या पुणे टेस्ट में भी खेलेंगे KL Rahul?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये साफ कर दिया है कि मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर बैटर केएल राहुल को बैक करना चाहती है।

Advertisement
IND vs NZ 2nd Test: 'सोशल मीडिया प्लेइंग XI तय नहीं करता', क्या पुणे टेस्ट में भी खेलेंगे KL Rahul?
IND vs NZ 2nd Test: 'सोशल मीडिया प्लेइंग XI तय नहीं करता', क्या पुणे टेस्ट में भी खेलेंगे KL Rahul? (Gautam Gambhir On KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 23, 2024 • 12:37 PM

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। उन्होंने टीम इंडिया की पहली इनिंग में जीरो और दूसरी इनिंग में सिर्फ 12 रन बनाए थे। हालांकि इसके बावजूद मैनेजमेंट उन्हें बैक करने की तरफ देख रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खुद ये साफ कर दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 23, 2024 • 12:37 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाना है जिससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने केएल राहुल की फॉर्म पर अपना मत रखा। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले, सोशल मीडिया रत्ती भर भी मायने नहीं रखता। सोशल मीडिया के जरिए या एक्सपर्ट्स की राय के जरिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव नहीं किया जाता। टीम प्रबंधन क्या सोचता है, लीडरशिप ग्रुप क्या सोचता है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।'

Trending

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test Pitch Report: पुणे में हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया! जान लीजिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज़

वो आगे बोले, 'मुझे लगता है कि केएल राहुल ने अच्छी बैटिंग की है। उन्होंने कानपुर में एक अच्छी पारी खेली थी। वहां एक मुश्किल पिच था और उन्होंने प्लान के अनुसार खेला था। वो बड़े स्कोर बनाना चाहते हैं, उनमें ऐसा करने की क्षमता है। यही वजह है टीम मैनेजमेंट उनका समर्थन कर रहा है।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने ये भी साफ कर दिया है कि विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत जो कि पिछले टेस्ट मैच के दौरान घुटन पर बॉल लगने के कारण चोटिल हो गए थे वो अब पूरी तरह फिट हैं और पुणे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते नज़र आएंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन डिसाइड नहीं हुई है और वो मुकाबले के दिन ही ये फैसला लेंगे कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया की इलेवन में कुछ बदलाव होते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement