भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 24 अक्टूबर से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले के लिए MCA स्टेडियम में एक स्लो और टर्निंग ट्रैक तैयार किया जा रहा है जहां बल्लेबाज़ों के लिए मैदान पर टिकना आसान नहीं होगा।
जी हां, ऐसा ही होने वाला है। आपको बता दें कि पुणे के मैदान पर अब तक 2 टेस्ट इंटरनेशनल खेले गए हैं जो कि दोनों ही पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। MCA के ग्राउंड पर पहली इनिंग का बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 430 रन रहा है। वहीं दूसरी इनिंग में ये कम होकर 190 हो जाता है और फिर तीसरी इनिंग में 237 और चौथी इनिंग में सिर्फ 107 रह जाता है। ऐसे में ये साफ है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां बैटिंग करना आसान नहीं होता।
यहां पहला टेस्ट साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 333 रनों से विशाल जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ'कीफ़े 12 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद इस मैदान पर दूसरा टेस्ट साल 2019 में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने इंनिंग और 137 रनों से जीत हासिल की और मुकाबले के मैन ऑफ द मैच विराट कोहली रहे जिन्होंने नाबाद 254 रन ठोके थे। इस मुकाबले में अश्विन और जडेजा ने मिलकर विपक्षी टीम के 10 विकेट चटकाए थे।
The Pune pitch will be very different from the Bengaluru track!#CricketTwitter #INDvNZ #India #TeamIndia #NewZealand pic.twitter.com/mtM0gCWhLw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 21, 2024