आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड्स की टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमेन की वापसी हुई है।
यह दोनों ही खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन नीदरलैंड्स ने उपविजेता रहकर भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया जिसके बाद अब रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन दोनों को ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।
The 15 men who will represent The Netherlands in the #CWC23 starting next month.
— CricketNetherlands (@KNCBcricket) September 7, 2023
Wicketkeeper Batter Noah Croes and Fast Bowler Kyle Klein will be the two travelling reserves in the squad.
, here we come! pic.twitter.com/bTXvVzdZPM
बता दें कि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई में नीदरलैंड्स की टीम आईसीसी के मेगा इवेंट 50 ओवर वर्ल्ड कप में 6 अक्टूबर से अपने सफर की शुरुआत करेगी। नीदरलैंड्स का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जिसके पहले वह वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 3 अक्टूबर को भारत के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी।