Virat Kohli ()
हैदराबाद, 08 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है । टीम हर मैच में निर्दयी बने रहना चाहती है।
कोहली ने तीसरे मैच की पूर्वसंध्या पर कहा कि हम हर मैच को नॉकआउट मानकर चल रहे है, इसलिए मैं अभी 2-0 के बारे में नहीं सोच रहा हूं। हम हर मैच के लिए योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने की कोशिश कर रहे है। हम विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में भी इसी तरह की रणनीति बनाकर खेलेंगे।