Advertisement

टीम हर मैच में ‍निर्दयी बने रहना चाहती है : विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 08:43 AM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 08:43 AM

हैदराबाद, 08 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है । टीम हर मैच में ‍निर्दयी बने रहना चाहती है।

Trending

कोहली ने तीसरे मैच की पूर्वसंध्या पर कहा कि हम हर मैच को नॉकआउट मानकर चल रहे है, इसलिए मैं अभी 2-0 के बारे में नहीं सोच रहा हूं। हम हर मैच के लिए योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने की कोशिश कर रहे है। हम विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में भी इसी तरह की रणनीति बनाकर खेलेंगे।

कोहली ने कहा कि हम हर मैच में निर्दयी बनकर हर मैच जीतना चाहते है। इसके लिए खिलाड़ियों में पैशन होना चाहिए। हम चाहते है कि वर्ल्ड कप के पहले हमारी टीम का सही कॉम्बिनेशन हो जाए। हम विश्व कप के पहले हर सीरीज को तैयारी के रूप में लेना चाहते है।

गौरतलब है कि भारत ने पहला वन डे 169 रनों से जीतने के बाद दूसरे वन डे में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement