Mickey Arthur (IANS)
कोलंबो, 21 मई| श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि टीमों को कोरोनावायरस के बाद खेल शुरू होने के समय पुरानी लय में आने के लिए चार-पांच दिन का समय लगेगा। आर्थर ने दिसंबर-2019 में श्रीलंका टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी और उनका पहला दौरा पाकिस्तान का था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आर्थर के हवाले से लिखा है, "हमने जो भावना बनाई थी और जो लय हासिल की थी उसे वापस पाने के लिए टीम का चार-पांच दिन का कैम्प काफी होगा। अहम यह है कि खिलाड़ी माहौल का लुत्फ उठाएं, मूल्यवान महसूस करें और सिस्टम पर भरोसा कर सकें। एक कोच के तौर पर आप इसके लिए काफी मेहनत करते हो।"
इंग्लैंड ने श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को कोरोनावायरस के कारण ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था।