IPL 2026 Auction, Bangladesh Players Availability: आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए बांग्लादेश के सात खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन उनकी पूरे सीजन उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित व्हाइट-बॉल सीरीज के चलते ये खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती हिस्से से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइज़ियों को दांव लगाने से पहले कई पहलुओं पर विचार करना होगा।
मंगलावार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में होने जा रही IPL 2026 मिनी ऑक्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइज़ियों की चिंता बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सात बांग्लादेशी खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते, जिससे टीमों की रणनीति प्रभावित हो सकती है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच प्रस्तावित छह मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज आईपीएल 2026 के दौरान ही खेली जा सकती है। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की शुरुआती मैचों में अनुपस्थिति तय मानी जा रही है।