Advertisement

डेविड वार्नर भी माफी मांगते वक्त रोने लगे, अपने रिटायरमेंट को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात

मेलबर्न, 31 मार्च | केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा एक साल के लिए प्रतिबंधितक आस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर ने शनिवार को माना कि शायद अब वह अपने देश के लिए

Advertisement
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 31, 2018 • 04:26 PM

मेलबर्न, 31 मार्च | केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा एक साल के लिए प्रतिबंधितक आस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर ने शनिवार को माना कि शायद अब वह अपने देश के लिए कभी क्रिकेट न खेल पाएं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 31, 2018 • 04:26 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

वॉर्नर ने संवाददाता सम्मेलन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका निभाने की बात कबूली और अपने समर्थकों, सीए, क्रिकेट साउथ अफ्रीका एवं अपने परिवार से रोते हुए माफी भी मांगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वार्नर इस मामले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बोल रहे थे। वार्नर ने माना कि उन्होंने उनके करियर को बढ़ावा देने वाले लोगों को मायूस किया है। 

संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस मामले में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों एवं उनके अपने संबंध से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए। 

वार्नर ने रोते हुए माफी मांगी और कहा, "प्रशंसकों और खेल को प्यार करने वाले, वो जिन्होंने मेरे एक क्रिकेट खिलाड़ी के सफर में मेरा समर्थन किया, मैं आप सभी से आपके विश्वास को तोड़ने के लिए माफी मांगता हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने आप लोगों को काफी निराश किया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मुझे इसकी भरपाई करने का मौका मिलेगा और संभवत: मैं अपना सम्मान वापस पा सकूंगा।"

वार्नर ने कहा, "हमने अपने देश को शर्मसार किया। हमने बुरा फैसला लिया। मैंने उसमें भूमिका निभाई। जैसा मैंने कहा आस्ट्रेलियाई पब्लिक से वापस वो सम्मान पाने में मुझे वक्त लगेगा।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

संवाददाता सम्मेलन के समाप्त होने के दो घंटों के भीतर वॉर्नर ने ट्वीट किया, "मैं जानता हूं कि कई ऐसे प्रश्न हैं, जिनका उत्तर दिया जाना है। मैं इसे पूरी तरह से समझता हूं। मैं अभी सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा, लेकिन मुझे सीए की औपचारिक प्रक्रिया का पालन करना होगा।"

वॉर्नर ने लिखा, "मैं इस प्रक्रिया का पालन करूं और सभी प्रश्नों का सही समय पर उत्तर दूं, इसलिए मैं सलाह भी ले रहा हूं। मुझे संवाददाता सम्मेलन में यह बात कहनी चाहिए थी। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है और मुझे इस प्रक्रिया का ठीक से पालन करना होगा।"

इससे पहले वॉर्नर ने माना कि शायद अब वह अपने देश के लिए कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएं। 

वॉर्नर ने कहा, "मैं यहां केपटाउन में खुद की भूमिका और मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी लेने आया हूं। मुझे बहुत खेद है कि यह निर्णय पूरे जीवन भर मुझ से जुड़ा रहेगा। मेरे लिए यह जानना बेहद दुखद है कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नहीं उतर पाऊंगा, जिनसे मैं प्रेम करता हूं और जिन्हें मैंने निराश किया। अभी यह जानना बहुत मुश्किल है कि आगे क्या होगा, लेकिन मेरे परिवार को सुखी रहना मेरी पहली प्राथमिकता है। मैं अपने परिवार से माफी मांगना चाहता हूं।"

वॉर्नर ने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि एक दिन फिर मुझे अपने देश के लिए खेलने का मौका मिले, लेकिन हो सकता है कि शायद वह दिन अब कभी न आए। जो हुआ उसके लिए मैं अपनी गलती मानता हूं। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल रहा।" 

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि जब इस तरह के गलत फैसले लिए जाते हैं तो उसका परिणाम क्या होता हैं। हमने अपने देश को शर्मसार किया और एक गलत फैसला लिया। उसमें मेरी भी भूमिका थी और ऑस्ट्रेलियाई जनता का भरोसा फिर जीतने में हमें काफी समय लगेगा।"

Advertisement

Advertisement