Advertisement

सुरेश रैना का खुलासा, बताया धोनी और उन्होंने 15 अगस्त को क्यों लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

17 अगस्त,नई दिल्ली। वर्ल्ड के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम को ठीक 7:29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। धोनी ने यह घोषणा अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम

Advertisement
MS DHoni and Suresh Raina
MS DHoni and Suresh Raina (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2020 • 07:14 PM

17 अगस्त,नई दिल्ली। वर्ल्ड के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम को ठीक 7:29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। धोनी ने यह घोषणा अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से की जिसमें उन्होंने अपने करियर के सुनहरे पलों को कैद किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2020 • 07:14 PM

वर्ल्ड क्रिकेट अभी धोनी के रिटायरमेंट वाली खबर से पूरे शोक में डूबा था तभी उनके साथी खिलाड़ी और भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों की एक साथ रिटायरमेंट वाली खबर ने सबको हैरान कर दिया।

Trending

सुरेश रैना ने दैनिक जागरण को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों ने अपने रिटायरमेंट की योजना बहुत पहले ही बना ली थी और दोनों ने इसके लिए इसी दिन यानी 15 अगस्त को चुना था। 

रैन ने कहा कि, " हम दोनों ने पहले ही रिटायरमेंट के प्लान बना लिया था। धोनी का जर्सी नंबर 7 है तथा मेरा 3 है, यह एक साथ मिलकर 73 बनाता है। क्योंकि भारत ने इस साल अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया इसलिए हमें क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर तारीख नहीं मिल सकती थी।"


आपकों बता दें की धोनी का जर्सी नंबर 7 भी बहुत लोकप्रिय है। उन्होंने अपनी कप्तानी , बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में भारत के लिए कई मैच जीताऊ कारनामे किये है। रैन और धोनी के एक साथ संन्यास लेते ही पूरे क्रिकेट जगत सदमें में चला गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये दोनों अचानक से क्रिकेट से दूरी बना लेंगे।

दोनों ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन धोनी और रैना अगले महीने यूएई में 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

Advertisement