Temba Bavuma ahead of South Africa’s campaign in T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस दौरान साइथ अफ्रीका की टीम बेहद असमंजस में चल रही है और उनके कप्तान टेंबा बावुमा परेशान चोट से परेशान चल रहे हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम परेशान चल रही है और जब एक साथ टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है तब से टीम में परेशानी का आलम बना हुआ है। उनके कप्तान टेंबा बावुमा अपने फैसलों को लेकर कई बार चर्चा का विषय रहे हैं। अब बावुमा ने एक बार फिर एक अटपटा बयान दिया है।
बावुमा ने कहा कि यूएई के की विकेटों पर रन बनाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल को देखकर ऐसा लग रहा है कि बल्लेबाजों के लिए यह टूर्नामेंट आसान नहीं होने वाला।