Temba Bavuma Uppercut Six: साउथ अफ्रीका ने डरबन के किंग्समीड में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। अफ्रीकी टीम ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान टीम की कुल बढ़त 281 रन की हो गई है।
साउथ अफ्रीका के लिए इस टेस्ट में गेंदबाजों ने तो कमाल दिखाया ही लेकिन उससे पहले अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहली पारी में अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बावुमा ने 117 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन की जुझारू पारी खेली। उनकी इस पारी में कई दर्शनीय स्ट्रोक देखने को मिले लेकिन उनका एकमात्र छक्का हर किसी का दिल जीत गया।
इस समय सोशल मीडिया पर उनके छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की गेंद पर हवा में उड़कर अपर कट खेलते हैं और उनके बल्ले के साथ गेंद का कनेक्शन इतना शानदार होता है कि गेंद स्लिप कॉर्डन के ऊपर से छक्के के लिए चली जाती है। बावुमा के इस फ्लाइंग छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— JioCinema (@JioCinema) November 28, 2024
Catch the 1st #SAvSL Test, LIVE on #JioCinema & #Sports18 #JioCinemaSports #TembaBavuma pic.twitter.com/8RTzs4RttZ