Temba Bavuma भारत के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास, क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड खतरे में (Image Source: Google)
India vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के पास रविवार (30 नवंबर) को भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
बावुमा ने अभी तक 53 वनडे मैच की 51 पारियों में 42.19 की औसत से 1941 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं। बावुमा अगर इस मैच में 59 रन बना लेते हैं तो वनडे में अपने 2000 रन पूर कर लेंगे और ऐसा करने वाले अपने देश के 22वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
अगर बावुमा इस मैच में ही इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।