Cricket Image for SA vs PAK: पाकिस्तान T20I सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को झटका, टेम्बा बावुमा हुए बा (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बावुमा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं और उनकी जगह हेनरिचक क्लासेन टीम की कप्तानी करेंगे।
बावुमा को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी। इनके अलावा बल्लेबाज रैसी वान डेर डुसेन भी चोटिल हो गए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका नाम टी20 सीरीज के लिए शामिल किया है।
दोनों टीमों के बीच पहले दो टी-20 मुकाबले जोहानसबर्ग में, जबकि अंतिम दो मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। पहला टी20 मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जाएगा।