जोहनिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 202 रनों पर सिमट गई लेकिन जवाब में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम को भी दूसरे दिन टी ब्रेक तक 7 विकेट पर 191 तक ही सीमित कर दिया। हालांकि, एक समय अफ्रीका की टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही थी लेकिन टेम्बा बावुमा के तेज़ अर्द्धशतक ने अफ्रीकी टीम की मैच में वापसी करा दी।
बावुमा काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर से पंगा लेना उनको भारी पड़ गया। रविचंद्रन अश्विन के ओवर में चौका और छ्क्का लगाने के साथ ही उन्होंने अपने तेवर बदल लिए। इसके बाद अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर को चौका लगाकर उन्होंने अपना अर्द्शतक पूरा किया और इसी ओवर में लॉर्ड ठाकुर की लेग स्टंप पर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
जिस लय में ठाकुर गेंदबाज़ी कर रहे थे अगर बावुमा उनके ओवर को निकालने की कोशिश करते तो बेहतर होता लेकिन बावुमा ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की और अपना विकेट फेंक बैठे। इसके बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी क्योंकि वो जिस लय में खेल रहे थे उन्हें रोकना काफी मुश्किल नजर आ रहा था।
First 5-wicket haul for the Lord Shardul#INDvSA #LordShardul pic.twitter.com/EhEOGUugJ6
— Aryaveer Sharma (@AryaveerSharma3) January 4, 2022