टेम्बा बावुमा ने की बड़ी गलती, बिना आउट हुई ही गवा दिया अपना विकेट, देखें Video
South Africa vs Pakistan 1st Test: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) रविवार (29 दिसंबर) को सेंचुरियन में पहले टेस्ट के चौथे दिन के दौरान दूसरी पारी में 78 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद
South Africa vs Pakistan 1st Test: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) रविवार (29 दिसंबर) को सेंचुरियन में पहले टेस्ट के चौथे दिन के दौरान दूसरी पारी में 78 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। मोहम्मद अब्बास की गेंद पर वह विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हुए। हालांकि रिप्ले के बाद साफ हुआ कि गेंद बावुमा के बल्ले से टकराई ही नहीं थे, लेकिन फिर भी वह पवेलियन लौट गए।
मोहम्मद अब्बास द्वारा डाले गए पारी के 30वें ओवर की चौथी गेंद पर मिडविकेट के ऊपस से शॉट खेलने गए, लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए। गेंद उनके बल्ले के नजदीक से होते हुए विकेटकीपर रिजवान के हाथों में गई। बावुमा को आउट करार दिया है और वह पवेलियन लौट गए। जिसके बाद रिप्ले में ultra-edge पर दिखा की गेंद बल्ले से टकराई ही नहीं है बल्कि पैंट को छूते हुए कीपर के हाथों में गई। रिप्ले देखकर साउथ अफ्रीका के ड्रैसिंग रूप में सब हैरान रह गए।
Trending
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बावुमा ने पहली पारी में 74 गेंदों में 31 रन बनाए थे।
Bavuma walks inspite of clear gap between bat and pad!
pic.twitter.com/FURIowrAoB— Fantasy Cricket Pro (Viren Hemrajani) (@FantasycricPro) December 29, 2024