Advertisement
Advertisement
Advertisement

तेंदुलकर की सलाह से यहां तक पहुंचा : कोहली

सिडनी, 1 फरवरी | टी-20 विश्व रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का मानना है कि करियर के शुरुआती दौर में ही महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर से मिली सलाह से उन्हें आज

Advertisement
तेंदुलकर की सलाह से यहां तक पहुंचा : कोहली
तेंदुलकर की सलाह से यहां तक पहुंचा : कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2016 • 06:38 PM

सिडनी, 1 फरवरी | टी-20 विश्व रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का मानना है कि करियर के शुरुआती दौर में ही महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर से मिली सलाह से उन्हें आज एक परिपक्व खिलाड़ी बनने में काफी मदद मिली। आस्ट्रेलिया पर 3-0 से मिली श्रृंखला विजय में नायाब पारियां खेलने वाले कोहली सोमवार को जारी आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे।कोहली ने पहले मैच में नाबाद 90, दूसरे मैच में नाबाद 59 और रविवार को सिडनी में हुए तीसरे मैच में 50 रनों की आतिशी पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2016 • 06:38 PM

क्रिकेट की एक वेबसाइट पर सोमवार को कोहली के हवाले से कहा गया है, "मैंने तेंदुलकर की वजह से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया। तेंदुलकर ने देश के लिए जो किया उसने मुझे भी खेलने के लिए प्रेरित किया। मैं हमेशा खुद को उनकी जगह रखकर देखता रहता था।" कोहली ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि करियर के शुरुआती दौर में मुझे तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला। वह मुझे छोटी से छोटी बात समझाते रहते थे, जिससे मैं अपने खेल को विकसित कर सका। उन्हें जब भी लगता वे सीधे मेरे पास आते मुझे अपने खेल में सुधार करने के लिए उचित सलाह देते। उनकी ये सलाहें बिल्कुल जुदा होती थीं।"

कोहली ने आगे कहा, "उनके जैसे महान खिलाड़ी अमूमन ऐसा नहीं करते। इससे मुझे हमेशा आत्मबल मिला और मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने और बड़ी साझेदारियां निभाने का भी मौका मिला। मेरे लिए करियर का यह सबसे अहम हिस्सा रहा।"

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-4 से मिली हार पर कोहली ने कहा, "श्रृंखला गंवाना दुखद रहा, लेकिन निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला। हालांकि मैं यह नहीं मानता कि हमने श्रृंखला में खराब प्रदर्शन किया। हमारी बल्लेबाजी अनुभवहीन थी। टी-20 में हमारे पास जैसे ही अनुभवी खिलाड़ी आए हमने जीत हासिल की।"

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement