वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट जीतपर सचिन ने कोहली और कुंबले को दी बधाई
मुंबई, 25 जुलाई (CRICKETNMORE) | दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को भारतीय टेस्ट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रनों से जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। एंटिगा में खेले
मुंबई, 25 जुलाई (CRICKETNMORE) | दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को भारतीय टेस्ट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रनों से जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। एंटिगा में खेले गए चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने मेजबानों पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। तेंदुलकर ने विराट कोहली, अनिल कुंबले और रविचन्द्रन अश्विन को विशेष तौर पर बधाई दी है। अश्विन ने इस टेस्ट मैच में शतक लगाया और फिर दूसरी पारी में सात विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। सहवाग के धमाके पर अश्विन ने डाली गुगली
यह भारत की उपमहाद्वीप के बाहर सबसे बड़ी जीत है। तेंदुलकर ने ट्विट कर इन सभी को बधाई दी। उन्होंने ट्विट किया, "विराट के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को शानदार जीत पर बधाई हो। शानदर प्रदर्शन अश्विन । शानदार पर्दापण अनिल कुंबले। इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करो।" कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया भयंकर रिकॉर्ड
भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रनों पर घोषित कर दी थी। उसके लिए विराट ने 200 और अश्विन ने 113 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 243 और दूसरी पारी में 231 रन ही बना पाई। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से किंग्सटन में शुरू होगा।
Congrats to @imVkohli led #TeamIndia on a wonderful win. Great performance @ashwinravi99 &wonderful debut for @anilkumble1074. Keep it up!
Trending
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 25, 2016