Tendulkar, others praise retiring Mitchell Johnson ()
मुंबई, 17 नवंबर | महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित खेल जगत की अनेक हस्तियों ने मंगलवार को क्रिकेट से अलविदा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की सराहना की और उन्हें शुभकानाएं दीं। जॉनसन ने मंगलवार को ही क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की और वाका स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुए मैच के साथ ही उनके क्रिकेट करियर पर विराम लग गया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मुंबई इंडियंस टीम में जॉनसन के साथ खेल चुके तेंदुलकर ने जॉनसन को विशेष गेंदबाज की संज्ञा दी।
तेंदुलकर ने मंगलवार को किए अपने ट्वीट में कहा, "जॉनसन को भविष्य की शुभकामनाएं, वह हमेशा से एक विशेष गेंदबाज रहे हैं। मुंबई इंडियंस में साथ रहते हुए उन्हें नजदीक से जाना और उनकी आक्रामकता मुझे अच्छी लगती है।"