Texas Super Kings vs MI New York, Dream11 Prediction, MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का क्वालीफायर-2 शनिवार, 12 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप फाफ डु प्लेसिस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि MLC 2025 में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और टूर्नामेंट में 9 मैचों में 51.12 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 409 रन ठोक चुके हैं। गौरतलब है कि फाफ के पास 423 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 8 सेंचुरी और 82 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 11,847 रन बनाए हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप कीरोन पोलार्ड या डोनोवन फरेरा का चुनाव कर सकते हो।
TEX vs NY Match Details