Texas Super Kings vs MI New York, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट 2023 का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच मंगलावर (18 जुलाई) को खेला जाएगा। अब तक इन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में दो-दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें एक-एक मैच में जीत हासिल हुई है। पॉइंट्स टेबल पर एमआई की टीम दूसरे पायदान पर है, वहीं सुपर किंग्स की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है।
इस मुकाबले में आप MI के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड पर दांव खेल सकते हैं। टिम डेविड दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक 176 टी20 मुकाबलों में 162.45 की स्ट्राइक रेट से कुल 3691 रन ठोक चुका है। MLC 2023 में डेविड अब तक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और उनके बैट से 2 मैचों में कुल 101 रन निकले हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह कप्तान के तौर पर अच्छे विकल्प होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप डेवोन कॉनवे या ड्वेन ब्रावो को चुन सकते हैं।