Advertisement

चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हुए बुमराह ने दिया ऐसा दिल जीतने वाला रिएक्शन

नई दिल्ली, 25 सितम्बर | चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वादा किया कि वह मैदान पर दमदार वापसी करेंगे। बुमराह ने

Advertisement
चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हुए बुमराह ने दिया ऐसा दिल जीतने वाला रिएक्शन Images
चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हुए बुमराह ने दिया ऐसा दिल जीतने वाला रिएक्शन Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 25, 2019 • 02:31 PM

नई दिल्ली, 25 सितम्बर | चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वादा किया कि वह मैदान पर दमदार वापसी करेंगे। बुमराह ने ट्वीट किया, "चोट खेल का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेरे ठीक होने की कामना करने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मेरा सिर ऊंचा है और मेरा लक्ष्य मैदान पर दमदार वापसी करना है।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 25, 2019 • 02:31 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया कि बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्च र है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Trending

उनकी इस चोट का पता रोजमर्रा की जांच में चला। वह एनसीए में अपनी चोट पर काम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह के स्थान पर उमेश यादव को टीम में जगह दी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है। दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। बुमराह ने अबतक 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के दौर पर दो मैचों में उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे।

Advertisement

Advertisement