आईपीएल के 13वें सीजन के मैच इस बार खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि खिलाड़ियों को अपने दिमाग से यह बात हटानी होगी और बिना किसी परेशानी के खेलना होगा। कोविड-19 के कारण ही इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा।
रहाणे ने यूएई पहुंचने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दर्शक नहीं होंगे, उनके बिना खेलना एक चुनौती होगा। हममें स्टेडियम में 50-60 हजार लोगों के सामने खेलने की आदत है।"
उन्होंने कहा, "लेकिन हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जहां कोई भी मैच देखने नहीं आता। मुझे लगता है कि सोच टीम के लिए अच्छा करने और उन काम करने वाले लोगों, पुलिस बल, डॉक्टरों के बारे में सोचना होगा जो इस परिस्थिति में काफी मेहनत कर रहे हैं और हमें उनके लिए खेलना होगा न कि यह सोचना होगा कि हमें देखने के लिए कोई दर्शक नहीं हैं।"