That was a bullet from Axar Patel to clean Tom Blundell, Watch Video (Image Source: Twitter)
स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शानदार वापसी कराई। तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अक्षर ने तीन विकेट हासिल किए। चायकाल के बाद उन्होंने टॉम ब्लंडल को आउट कर न्यूजीलैंड का सातवां झटका दिया।
अक्षर ने जिस गेंद पर ब्लंडल को क्लीन बोल्ड किया, वो इतनी नीचे रह गई की ब्लंडल का बल्ला ही छोटा पड़ गया।
124वें ओवर में अक्षर ने तेंज गेंद डाली जो टप्पा खाकर बिल्कुल नीचे रह गई। गेंद इतनी नीचे थी कि ब्लंडल ने बैकफुट पर जाकर उसे खेलने की कोशिश की। ब्लंडल झुके भी लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकलकर स्टंप्स पर जा लगी।
Axar Patel bowled Blundell
— Sai krishna V (@intentmerchants) November 27, 2021
Retweet to get more reach.pic.twitter.com/lLfe1nFE7y