348 रन चेस कर न्यूजीलैंड ने बनाया रिकॉर्ड, वनडे में पहली दफा कीवी टीम ने किया ऐसा !
5 फरवरी। हेमिल्टन वनडे में रॉस टेलर ने शानदार शतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। रॉस टेलर 109 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉस टेलर ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक ठोका। रॉस टेलर ने 73 गेंद
5 फरवरी। हेमिल्टन वनडे में रॉस टेलर ने शानदार शतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। रॉस टेलर 109 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉस टेलर ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक ठोका। रॉस टेलर ने 73 गेंद पर शतक जमाया। न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड टीम ने बनाया रिकॉर्ड - वनडे में कीवी टीम का यह सबसे बड़ा रन चेस है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 347 रन बनाकर मैच को जीतने में सफलता पाई थी।
Trending
#NZvIND #RossTaylor pic.twitter.com/BGbhJ6G3Be
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) February 5, 2020
रॉस टेलर के अलावा हेनरी निकोल्स ने 78 रन और कप्तान टॉम लैथम ने 69 रनों की पारी खेली। रॉस टेलर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रॉस टेलर ने वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 19वां शतक ठोका है।
Most 100s batting at No. 4 position in ODIs:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 5, 2020
19 - Ross Taylor
15 - AB de Villiers
10 - Aravinda de Silva
9 - Mahela Jayawardene#NZvInd
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 2 विकेट, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम लेने में सफलता पाई। 2 विकेट रन आउट के तौर पर आउट हुए।
इससे पहले श्रेयस अय्यर के करियर के पहले शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।
अय्यर ने मुश्किल समय में आते हुए कप्तान के साथ बेहतरीन साझेदारी की और 107 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। कप्तान कोहली ने उनका अच्छा साथ देते हुए 51 और राहुल ने नाबाद 88 रन बना भारत को 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने दो विकेट लिए। सोढ़ी और डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया।