Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 312 रनों पर सिमटी

लॉर्ड्स मैदान पर जारी एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 312

Advertisement
ऐसेज : इंगलैड बनाम अ
ऐसेज : इंगलैड बनाम अ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 18, 2015 • 04:06 PM

लंदन, 18 जुलाई - | लॉर्ड्स मैदान पर जारी एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 312 रनों पर समेट दी। इंग्लिश टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा सकी तथा पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड 254 रन पीछे रह गई। इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन शुक्रवार तक 55 रनों की साझेदारी कर चुके कप्तान एलिस्टर कुक (96) और बेन स्टोक्स (87) ने संयम से इस साझेदारी को आगे बढ़ाना शुरू किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 18, 2015 • 04:06 PM

30 रन पर शीर्ष चार विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड के लिए कुक और स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। स्टोक्स भोजनकाल से ठीक पहले मिशेल मार्श की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे।

Trending

स्टोक्स के पवेलियन लौटने के बाद कुक ने जोस बटलर (13) के साथ छठे विकेट के लिए 35 और मोइन अली (39) के साथ 56 रनों की साझेदारी निभाई।

मिशेल मार्श ने दिन का दूसरा झटका देते हुए करियर के 28वें शतक के करीब पहुंचे चुके कुक की गिल्लियां भी बिखेर दीं। कुक मात्र चार रन से शतक से दूर रह गए।

57 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद मोइन अली, जोस हाजलेवुड की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल जॉनसन और हाजलेवुड ने तीन-तीन, जबकि मार्श ने दो और मिशेल स्टार्क और नेथन लॉयन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (215) और क्रिस रोजर्स (173) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 566 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने वाले विकेटकीपर पीटर नेविल (45) टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को आठ विकेट पर अपनी पारी घोषित कर दी थी और उसके बाद 30 रन के अंदर इंग्लैंड के चार विकेट चटका डाले थे।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार, जबकि जोए रूट ने दो विकेट चटकाए।

इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement