लीस्टर/नई दिल्ली 29 जून (हि.स.)। इंग्लैड में खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे और आखिरी दिन भारतीय गेदबाजों की खराब परिस्थितियों के चलते मैच मेजबान टीम के खेमे में जाता दिखा । लीस्टरशर ने एंगुस रोबसन और ग्रेग स्मिथ के नाबाद शतकों की मदद से एक विकेट पर 249 रन बनाये।
भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर अपने सभी प्रमुख गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इनमें से सभी ने आसानी से रन लुटाये। लीस्टरशर के सलामी बल्लेबाज रोबसन (नाबाद 126) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे स्मिथ (नाबाद 101) ने दूसरे विकेट के लिये 221 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
लंच से पहले केवल 13 ओवर का खेल हो पाया था और इस बीच लीस्टरशर ने एक विकेट पर 71 रन बनाये। भारत की तरफ से गेंदबाजी का आगाज करने वाले भुवनेश्वर कुमार सहीं लेंथ हासिल नहीं कर पाये। बादल छाये रहने और हवा बहने के कारण मध्यम गति के गेंदबाजों के लिये आदर्श स्थिति थी। पंकज सिंह (22 रन देकर एक विकेट) ने इस बीच छह ओवर के अपने स्पैल में परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। स्मिथ ने रविंद्र जडेजा पर दो छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया।