पहली विमेन आईसीसी क्रिकेट चैम्पियनशिप अगले महीने से
पहली विमेन आईसीसी क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन अगस्त महीने में किया जायेगा। यह चैम्पियनशिप 2017 वर्ल्ड कप के लिये नये क्वालीफिकेशन प्रारूप में होगी।
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.) । पहली विमेन आईसीसी क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन अगस्त महीने में किया जायेगा। यह चैम्पियनशिप 2017 वर्ल्ड कप के लिये नये क्वालीफिकेशन प्रारूप में होगी।
आईसीसी के अनुसार, चैम्पियनशिप अगस्त में शुरू होगी और इसमें खेल की शीर्ष आठ टीमें एक दूसरे से बहु वार्षिक, द्विपक्षीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भिड़ेंगी जिसके जरिये टीमें विमेन वर्ल्ड कप तक पहुंचेंगी। प्रत्येक टीम को अंक प्रदान किये जायेंगे, जिसमें आईसीसी विमेन चैम्पियनशिप के समाप्त होने के बाद शीर्ष चार टीमें स्वत: ही आईसीसी विमेन वर्ल्ड कप 2017 के लिये क्वालीफाई हो जायेंगी जिसका आयोजन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया जायेगा।
Trending
निचले चार स्थान पर रहने वाली टीमों को वर्ल्ड कप के लिये क्वालीफाई करने का दूसरा मौका आईसीसी विमेन वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2017 के जरिये मिलेगा जिसके विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा आने वाले समय में की जायेगी। छह क्षेत्रीय क्वालीफायर के साथ निचले चार स्थान पर रहने वाली ये टीमें आईसीसी विमेन वर्ल्ड कप 2017 के चार अंतिम स्थानों के लिये एक दूसरे का सामना करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप