England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के 241 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए। जिसमें ओली पोप ने 121 रन, बेन डकेट ने 71 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 69 रन की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाकर 31 रन की बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड दूसरी पारी में पलटवार करते हुए इंग्लैंड ने 425 रन बनाए। जिसमें जो रूट ने 122 रन, हैरी ब्रूक ने 109 रन, बेन डकेट ने 76 रन और ओली पोप ने 51 रन बनाए। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट के 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों पारियों में टीम ने 400 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है।
Gus Atkinson joins the party with some sublime timing
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 21, 2024
This is the first time EVER that England have scored 400 in both innings of a Test match! pic.twitter.com/Pq1KppDcRj