ऐतिहासिक कमाल हुआ टेस्ट में, बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाजों ने 141 साल के टेस्ट इतिहास में कर दिया ऐसा (Twitter)
2 दिसंबर। ढ़ाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 184 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। स्कोरकार्ड
बांग्लादेश के गेंदबाज खासकर मेहदी हसन ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों पारियों में 5 से ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। पहली पारी में मेहदी हसन ने 7 विकेट चटकाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट लेने में सफल रहे। स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 508 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था जिसके कारण वेस्टइंडी की टीम मैच में पूरी तरह से दबाव में आ गई थी।
40 out of 40 wickets taken by spinners for Bangladesh, the first time spinners have taken all wickets for a team in a 2-Test series #BANvWI
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) December 2, 2018