Advertisement
Advertisement
Advertisement

इन 4 टीमों के बीच होंगे ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले

मेलबर्न, 2 मार्च | ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां जंक्श्न ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 02, 2020 • 15:00 PM
T20 World Cup 2020 Semi Finalist
T20 World Cup 2020 Semi Finalist (Photo Source: ICC Twitter)
Advertisement

मेलबर्न, 2 मार्च | ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां जंक्श्न ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी।

भारत,साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया चौथी टीम है। सेमीफाइनल में कौन-सी टीम किससे भिड़ेगी, इसका ऐलान साउथ अफ्रीका के आखिरी मुकाबले के बाद होगा। 

Trending


आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैटी मार्टिन एक चौके और एक छक्का लगाने के बाद भी टीम को जरूरी रनों तक नहीं पहुंचा पाई।

मार्टिन 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 37 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके साथ लेघ कास्पेरेक तीन रन बनाकर नाबाद लौटीं।

न्यूजीलैंड के ऊपरी क्रम ने टीम को मैच में बनाए रखा था। कप्तान सोफी डेविने ने 31, रचेल प्रीस्ट ने 17, सुजी बेट्स ने 14, मैडीसन ग्रीन ने 28 रन बना न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन निचले क्रम में कुछ विकेट लगातार गिर जाने के कारण टीम पर भार आ गया जिसे मार्टिन अपनी ताबड़तोड़ पारी के बाद भी कम नहीं कर सकीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट और जॉर्जिया वारेहम ने तीन-तीन विकेट लिए। जेस जोनासेन ने एक सफलता हासिल की। वारेहम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले, बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। उसके लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में मूनी ने 50 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए।

कप्तान मेग लेनिंग ने 21, एश्ले गार्डनर ने 20, एलिसा पैरी ने 21, रन बनाए। रचेल हायनेस ने नाबाद 19 रनों का योगदान दे टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement