The Hundred Final Southern Brave won by 32 runs (Image Source: Google)
इंग्लैंड में शुरू किए गए फटाफट क्रिकेट के नए प्रारूप द हंड्रेड के फाइनल मुकाबला में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग की आतिशी पारी के दम पर सदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फोईनिक्स को 32 रनों से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न ब्रेव की ओर से स्टर्लिंग ने 36 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के दम पर 61 रन बनाए। इसके अलावा रॉस विटले ने 19 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इन बल्लेबाजों के दम पर ब्रेव की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।
बर्मिघम की ओर से एडम मिल्ने ने 2 विकेट, इमरान ताहिर ने एक विकेट,हॉवेल ने एक विकेट, तथा लियाम लिविंगस्टोन के खाते में भी एक विकेट गया।