इंग्लैंड में इस समय मेंस और विमंस द हंड्रेड टूनामेंट खेला जा रहा है। इस लीग में हर गुजरते दिन के साथ फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को महिला कॉम्पिटिशन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स महिला टीम ने ओवल इन्विंसिबल को 14 रन से हरा दिया लेकिन इस मैच में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हंसने पर मज़बूर हो गया।
इस मज़ेदार घटना का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सुपरचार्जस की विकेटकीपर बेस हीथ इन्विंसिबल्स की बल्लेबाज एलिस कैप्सी को स्टंप करने की कोशिश करती हैं लेकिन वो गेंद को पहली बारी में पकड़ने में नाकाम रहती हैं और उसके बाद गिरते हुए 3-4 अटेम्पट में स्टंप को मुकम्मल करती हैं।
सुपरचार्जर्स के लिए हीथ पांचवां ओवर करने के लिए आई और उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर ओवल की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की मगर वो पूरी तरह से चूक गई और गेंद विकेटकीपर हीथ के पास पहुंच गई लेकिन हीथ गेंद को सफाई से पकड़ नहीं पाई और गेंद को पकड़ते-पकड़ते गिर गईं।
Hilarious stuff pic.twitter.com/UqMcS4pLTI
— Melissa Story (@melissagstory) August 11, 2023