Advertisement

WATCH: विकेटकीपर ने कर दिया था ब्लंडर, लेकिन बल्लेबाज़ कैप्सी ने मान ली थी हार

द हंड्रेड महिला कॉम्पिटिशन में हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान कई ऐसे मजेदार पल भी देखने को मिलते हैं जो फैंस को लोटपोट होने पर मज़बूर कर देते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 12, 2023 • 17:11 PM
WATCH: विकेटकीपर ने कर दिया था ब्लंडर, लेकिन बल्लेबाज़ कैप्सी ने मान ली थी हार
WATCH: विकेटकीपर ने कर दिया था ब्लंडर, लेकिन बल्लेबाज़ कैप्सी ने मान ली थी हार (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड में इस समय मेंस और विमंस द हंड्रेड टूनामेंट खेला जा रहा है। इस लीग में हर गुजरते दिन के साथ फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को महिला कॉम्पिटिशन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स महिला टीम ने ओवल इन्विंसिबल को 14 रन से हरा दिया लेकिन इस मैच में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हंसने पर मज़बूर हो गया।

इस मज़ेदार घटना का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सुपरचार्जस की विकेटकीपर बेस हीथ इन्विंसिबल्स की बल्लेबाज एलिस कैप्सी को स्टंप करने की कोशिश करती हैं लेकिन वो गेंद को पहली बारी में पकड़ने में नाकाम रहती हैं और उसके बाद गिरते हुए 3-4 अटेम्पट में स्टंप को मुकम्मल करती हैं।

Trending


सुपरचार्जर्स के लिए हीथ पांचवां ओवर करने के लिए आई और उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर ओवल की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की मगर वो पूरी तरह से चूक गई और गेंद विकेटकीपर हीथ के पास पहुंच गई लेकिन हीथ गेंद को सफाई से पकड़ नहीं पाई और गेंद को पकड़ते-पकड़ते गिर गईं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

गेंद हीथ से काफी दूर जा रही थी लेकिन आखिरी बार उन्होंने किसी तरह गेंद को पकड़ा और स्टंप पर मार दिया और इस तरह कैप्सी ने अपना विकेट गंवा दिया। विकेटकीपर हीथ द्वारा की गई ये गलती टीम पर भारी पड़ सकती थी लेकिन कैप्सी क्रीज़ से इतनी आगे निकल चुकी थी कि उन्होंने वापस आने की कोशिश ही नहीं की लेकिन अगर उन्होंने क्रीज़ में वापस आने की कोशिश की होती तो वो शायद विकेटकीपर की इस गलती का फायदा उठा सकती थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS