भारतीय वूमेंस टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मौजूदा हंड्रेड वूमेंस टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए एक रन-आउट करता कर दिया। मंधाना का ये रन आउट करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है। मंधाना ने सदर्न ब्रेव की तरफ से खेलती है और उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स की सलामी बल्लेबाज ब्रायोनी स्मिथ (Bryony Smith) को गोल्डन डक पर रन आउट किया। हालांकि ट्रेंट रॉकेट्स ने यह मैच 24 रन से जीत लिया।
जॉर्जिया एडम्स की कप्तानी वाली सदर्न ब्रेव की टीम की तरफ से लॉरेन चीटल ने गेंदबाजी की शुरुआत की। मैच की पहली ही गेंद पर ब्रायोनी स्मिथ ने मिडऑन पर गेंद को पुश करके सिंगल लेने की कोशिश की। वहीं मिडऑन पर खड़ी मंधाना ने 20 गज दूर से एक शानदार थ्रो मारते हुए सीधा हिट किया और रन आउट कर दिया। पहली ही गेंद पर इस तरह से विकेट मिलना काबिलेतारीफ है।
DIRECT HIT
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
Southern Brave pick up a first ball wicket with this runout from Smriti Mandhana #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/qZf7p1ekOo
ट्रेंट रॉकेट्स वूमेंस ने टॉस हारकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ग्रेस स्क्रिवेन्स ने 24 गेंद में 5 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। सदर्न की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लॉरेन बेल ने हासिल किये। एक-एक विकेट लॉरेन चीटल, कप्तान जॉर्जिया एडम्स और क्लो ट्रायॉन को मिला।