Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच के बाद धोनी ने इशान किशन को दिए बेहतरीन विकेटकीपिंग करने के टिप्स

29 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सीएसके को हराकर टूर्नामेेंट में दूसरी जीत दर्ज करने में सफलता पाई।  इस जीत में रोहित शर्मा खुद हीरो साबित हुए और नाबाद 56 रन

Advertisement
धोनी
धोनी ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 29, 2018 • 02:49 PM

29 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सीएसके को हराकर टूर्नामेेंट में दूसरी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 29, 2018 • 02:49 PM

इस जीत में रोहित शर्मा खुद हीरो साबित हुए और नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Trending

मैच के बाद धोनी ने मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर इशान किशन से बात की और साथ ही युवा विकेटकीपर को विकेटकीपिंग के गुर भी सिखाए।

आपको बता दें कि जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो मयंक मार्केंडेय की एक गेंद पर इशान किशन स्टंप करने से चुक गए थे। ऐसे में धोनी ने मैच के बाद इशान किशन को बेहतरीन विकेटकीपिंग बननें के टिप्स भी दिए। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

गौरतलब है कि इशान किशन का जन्म बिहार में हुआ और झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं। सभी जानते हैं कि धोनी झारखंड राज्य से हैं। ऐसे में धोनी चाहते हैं कि इशान किशन भी उऩ्हीं की तरह बेहतरीन विकेटकीपर बने।

Advertisement

Advertisement