Advertisement
Advertisement
Advertisement

बड़ी जीत की खुशी का शिकार होने से मिली हार-गावस्कर

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 266 रनों से मिली करारी शिकस्त से आक्रोशित पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि बड़ी जीत के बाद आत्मुग्धता का शिकार होने की पुरानी

Advertisement
Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 13, 2015 • 03:41 PM

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 266 रनों से मिली करारी शिकस्त से आक्रोशित पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि बड़ी जीत के बाद आत्मुग्धता का शिकार होने की पुरानी आदत का तीसरे टेस्ट के दौरान टीम पर असर पड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 13, 2015 • 03:41 PM

गावस्कर ने एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि हमने शायद इंग्लैंड को लय में वापस लौटने में मदद की। उन्हें लार्ड्स में उनके गढ़ में हराने के बाद हमने उन्हें हतोत्साहित कर दिया था। लेकिन मुझे नहीं पता कि इसके बाद मैचों के बीच के पांच दिन हमने क्या किया। पहली सुबह से ही हम लय में नहीं थे। हमने कुक का कैच छोड़ा और उसे मौका दिया। हमें स्लिप में अपनी कैचिंग पर ध्यान देना होगा और कई अन्य चीजों पर भी। हमारा क्षेत्ररक्षण काफी खराब था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा 1930 के दशक की भारतीय टीमों के साथ होता था लेकिन यह भारतीय टीम अधिक पेशेवर है। उन्हें आत्मुग्धता से प्रभावित नहीं होना चाहिए और इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement