Advertisement

#IPL बारिश के कारण आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले एक - एक अंक

  बेंगलुरू, 25 अप्रैल | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदरबाद के बीच यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग के 10वे सीजन का राउंड रोबिन लीग मुकाबला बारिश के कारण

Advertisement
बेंगलोर, हैदराबाद, कोहली
बेंगलोर, हैदराबाद, कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2017 • 11:18 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2017 • 11:18 PM

बेंगलुरू, 25 अप्रैल | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदरबाद के बीच यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग के 10वे सीजन का राउंड रोबिन लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। बेंगलोर में शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। बारिश कुछ मौकों पर कम भी हुई लेकिन उसने एक बार भी मैदानकर्मियों को मैदान को सुखाने के काम में नहीं लगने दिया। अंतिम रूप से भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई।

दोनों टीमों ने अब तक कुल आठ-आठ मैच खेले हैं। इससे पहले खेले गए सात-सात मैचों में से सनराइर्स को चार में जीत और तीन में हार मिली थी जबकि बेंगलोर को दो में जीत और पांच में हार मिली है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

अंक तालिका में सनराइजर्स आज के मैच से प्राप्त एक अंक के साथ नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। मुम्बई पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है। बेंगलोर की टीम पांच अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement